Thursday, November 24, 2016

27 लाख की नई करंसी के साथ 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 27 लाख रुपए के नए करंसी नोट ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ इनकम टैक्स और खुफिया एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे। दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है।



जब लोग नई करंसी की कमी से जूझ रहे हो ऐसे में इन लोगों के पास इतने नए 2000 के नोट कहां से आए ये जांच का विषय बना हुआ है। खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की मौजुदगी यह बता रही है कि नई करंसी को इधर-उधर करने के नेटवर्क शुरू हो चुके हैं।



सरकार ने बैंक से नए नोट निकालने की सीमा तय कर रखी है ऐसे में 27 लाख रुपए के नए नोट मिलने से इनकम टैक्स विभाग भी सतर्क हो गया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से मिल रही जानकारी के मुताबिक पितमपुरा के रहने वाले अजीत पाल सिंह और राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों मुंबई से इतनी करंसी लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे थे जहां क्राइम ब्रांच ने इन्हें धर दबोचा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 27 लाख की नई करंसी के साथ 2 गिरफ्तार