Sunday, October 2, 2016

दिल्ली में फर्जी महिला IPS अधिकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने ठगी के आरोप में एक फर्जी महिला IPS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पूजा नाम की 35 वर्षीय इस महिला को पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में एक व्यक्ति से नौकरी के नाम पर पैसा ऐंठने के आरोप में पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि हिमाचल की टूटी कुंडी की रहने वाली पूजा खुद को PDH डिग्रीधारी और अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट बता रही है। पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पूजा पर हिमाचल में भी एक इसी तरह का मामला दर्ज है जहां कथित तौर पर उसने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से रुपये ऐंठे थे।

मामला तब सामने आया जब दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी गांव में रहने वाले अनिल कुमार ने पुलिस में शिकायत की कि एक महिला ने उससे नौकरी देने के नाम पर पैसे ऐंठ लिए हैं। अनिल की शिकायत के बाद पुलिस ने डाबरी पुलिस स्टेशन में इस मामले में फर्जीवाड़ा और धमकाने का मामला दर्ज किया। इसके बाद डाबरी पुलिस स्टेशन के SHO हरिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने महिला को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पूजा ने स्वीकार किया कि उसने अनिल से फर्जी महिला IPS अधिकारी बनकर पैसे लिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में फर्जी महिला IPS अधिकारी गिरफ्तार