नई दिल्ली
इंदिरा गांधी इंटरनैशनल (IGI) एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर चिकित्सा उपकरण से रेडियोधर्मी पदार्थ के रिसाव की खबर है। बताया जा रहा है कि रिसाव एयर फ्रांस एयरलाइन के एक मेडिकल शिपमेंट से हो रहा है।
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(NDMA) की टीम का इंतजार किया जा रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कंट्रोल रूम के मुताबिक रिसाव सुबह करीब 10:30 बजे से हो रहा है।
अटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड(AERB) की टीम मौके पर पहुंची हुई है। एयरपोर्ट के प्रमुख दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया, 'उनके पास सुबह 10:45 एक मेडिकल शिपमेंट से रेडियोऐक्टिव पदार्थ के रिसाव के संदेह को लेकर कॉल आया था।'
(PTI के इनपुट के साथ)
इंदिरा गांधी इंटरनैशनल (IGI) एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर चिकित्सा उपकरण से रेडियोधर्मी पदार्थ के रिसाव की खबर है। बताया जा रहा है कि रिसाव एयर फ्रांस एयरलाइन के एक मेडिकल शिपमेंट से हो रहा है।
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(NDMA) की टीम का इंतजार किया जा रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट के सीआईएसएफ कंट्रोल रूम के मुताबिक रिसाव सुबह करीब 10:30 बजे से हो रहा है।
अटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड(AERB) की टीम मौके पर पहुंची हुई है। एयरपोर्ट के प्रमुख दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया, 'उनके पास सुबह 10:45 एक मेडिकल शिपमेंट से रेडियोऐक्टिव पदार्थ के रिसाव के संदेह को लेकर कॉल आया था।'
उन्होंने बताया कि जिस उपकरण से रिसाव की खबर है वह एयर फ्रांस के प्लेन से आया था और उसे कार्गो टर्मिनल में रखा गया था। किसी हादसे की आशंका को देखते हुए कार्गो कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया गया है।Delhi Police says the suspected radioactive leak at Delhi Airport is a medical equipment. (earlier visuals from the area) http://pic.twitter.com/9Q9rzmX0Ny
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016
(PTI के इनपुट के साथ)
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: IGI एयरपोर्ट पर 'रेडियोऐक्टिव लीक' से हड़कंप