Wednesday, October 5, 2016

यमुना में चलेंगे पोत, दिसंबर तक काम शुरू

नई दिल्ली
इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली में यमुना के 16 किलोमीटर हिस्से खंड में फेरी वेसल्स, ड्रेजिंग और टर्मिनल सेट करने के लिए तीन टेंडर जारी किए हैं। इसके साथ ही अथॉरिटी ने नदी पर काम करने के लिए NGT से मंजूरी मांगी है। अथॉरिटी के चेयरमैन अमिताभ वर्मा ने कहा कि हमारी यमुना पर करीबी निगाह है। हमने यमुना के 16 किलोमीटर हिस्से को लेकर काम किया है और सर्वेक्षण किया है।

उन्होंने कहा, 'यमुना के बारे में तीन टेंडर हमने जारी किए हैं। इनमें से एक पोत परिचालन, दूसरा गाद निकासी (ड्रेजिंग) और तीसरा टर्मिनल निर्माण व परिचालन का है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दिसंबर तक आप कंस्ट्रक्शन और ड्रेजिंग गतिविधियां देख सकेंगे। हमने एनजीटी की मंजूरी पाने के लिए आवेदन किया है।'

वर्मा ने कहा कि 7 जलमार्गों के विकास के लिए टेंडर अगले 3-4 महीने में जारी किए जाएंगे। संसद ने 106 नदियों को राष्ट्रीय राजमार्गों में बदलने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि अथॉरिटी ने 30 हिस्सों को अंतर्देशीय जलमार्गों के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया है। 8 हिस्सों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7 अन्य खंडों के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: यमुना में चलेंगे पोत, दिसंबर तक काम शुरू