Sunday, October 9, 2016

जनता को ब्लैकमेल कर रहे हैं केजरीवाल: गुप्ता

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली की जनता को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अरविंद केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को डर है कि उसके असंवैधानिक और अराजक कार्यो का खुलासा हो जाएगा, इसलिए वह जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है।

गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जिन 400 फाइलों को खुद एलजी के पास भेजा है, उनमें से अधिकांश फाइलों में सरकार की मनमानी, कानूनों को न मानने का पूरा ब्यौरा दर्ज है। बीजेपी नेता ने कहा कि अगर केजरीवाल दिल्ली का विकास चाहते तो बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने अपने पास कोई विभाग क्यों नहीं रखा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के वादों पर भरोसा करके उन्हें भारी बहुमत से जिताया था। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने जनता से धोखा किया। अपने पास कोई भी मंत्रालय न रख कर केजरीवाल ने जिम्मेदारी से बचने का प्रयास किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जनता को ब्लैकमेल कर रहे हैं केजरीवाल: गुप्ता