Monday, October 3, 2016

चश्मा मांगने पर ले ली युवक की जान

नई दिल्ली
दिल्ली के एक सलून में हेयर कटिंग करा रहे एक युवक को अपने चश्मे के कारण जान गंवानी पड़ गई। दरअसल साउथ-वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा में आलम नामक एक व्यक्ति के सलून में हेयर कटिंग कराने पहुंचे रूपक (20) ने अपना काला चश्मा उतारकर टेबल पर रख दिया था। इसी दौरान लोकेश यादव (20) नाम का एक लड़का भी वहां पहुंच गया और टेबल पर रखे चश्मे को उठाकर पहन लिया। कुछ देर बाद बाद रूपक ने लोकेश से अपना चश्मा वापस मांगा लेकिन लोकेश ने देने से इनकार कर दिया। फिर दोनों में कहा सुनी होने लगी और लोकेश ने चाकू निकालकर रूपक पर कई वार कर दिए। रूपक जमीन पर गिर गया और लोकेश चश्मा लेकर भाग गया।

घायल रूपक को अस्तपताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार शाम को हुई इस घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दुकान के मालिक आलम का बयान दर्ज किया। पुलिस ने लोकेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साउथ-वेस्ट के डीसीपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि द्वारका के एसीपी एसके मीणा और एसएचओ कापसहेड़ा राजेश मलिक की टीम ने लोकेश को गिरफ्तार कर लिया है। लोकेश के पास से सून से सने कपड़े और चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चश्मा मांगने पर ले ली युवक की जान