Tuesday, October 4, 2016

केजरीवाल के मंत्री जैन पर महिला ने फेंकी चप्पल

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी से अहमति रखने वाली पार्टी आम आदमी सेना की एक महिला ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर चप्पल फेंक दी। कोलकाता की कुछ कंपनियों के टैक्स चोरी के मामले में आईटी डिपार्टमेंट ने जैन मंगलवार को गवाह के तौर पर अपना स्टेटमैंट रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि जब जैन, इनकम टैक्स हेडक्वॉर्ट्स से बाहर निकल रहे थे तभी महिला ने उनपर चप्पल फेंक दी।

आरोपी महिला का नाम भावना अरोड़ा है। जब जैन के साथ यह घटना हुई उस वक्त उनके साथ आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह और आशुतोष भी मौजूद थे। हालांकि महिला ने जैन की ओर जो चप्पल फेंकी थी वह उन्हें नहीं लगी बल्कि उनकी कार को लगी। घटना के बाद तुरंत पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल पर फेंकी गई स्याही

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलओसी पर आतंकवादी कैंपों पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर जो बातें कही हैं उससे वह महिला आहत थी और इसीलिए उसने यह कदम उठाया। महिला ने कहा- 'मैं गुस्से में हूं क्योंकि आम आदमी पार्टी भारतीय सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रही है। ये लोग पाकिस्तानी एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं।'

पुलिस का कहना है कि अगर सत्येंद्र जैन के ऑफिस या आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई शिकायत मिलेगी तो आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी भावना अरोड़ा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने के आरोप में जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। महिला का दावा है कि वह आम आदमी सेना की पंजाब प्रांत की प्रभारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल के मंत्री जैन पर महिला ने फेंकी चप्पल