सोमरीत भट्टाचार्य, नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में अपनी किसान यात्रा से लौटते वक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली में कई जगहों पर किसानों से मुलाकात करेंगे। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस कार्यक्रम की वजह से दक्षिण दिल्ली, मध्य दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में आम लोगों को कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें बुधवार शाम को ही इस कार्यक्रम की जानकारी मिली जब कांग्रेस नेताओं और राहुल के सेक्रेटरी ने उनके डिपार्टमेंट को कार्यक्रम के बारे में बताया और जरुरी इंतजाम करने की बात कही।
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 से 2.30 के बीच राहुल गांधी दिल्ली पहुंचेगे। इस दौरान किसानों के साथ पहली बैठक गाजीपुर के पास हसनपुर चौक पर होगी जिस वजह से पूर्वी दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी। इसके आधे घंटे बाद अगली बैठक करकरी मोड़ चौक पर होगी। हालांकि बताया जा रहा है कि ये सभी बैठकें महज कुछ देर के लिए ही होगी। बावजूद इसके पुलिस को अंदेशा है कि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पूर्वी दिल्ली के सभी रूटों पर ट्रैफिक जाम रहेगा, चूंकि इन सभी बैठकों में करीब 1 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
दोपहर करीब 3 बजे लक्ष्मीनगर क्रॉसिंग पर राहुल गांधी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। पुलिस का कहना है कि इस दौरान एनएच-24, विकास मार्ग और यमुना पुस्ता रोड के जाम रहने की संभावना है। इसके बाद अगली बैठक के लिए करीब 3.30 बजे राहुल गांधी राजघाट जाएंगे। इस दौरान रिंग रोड पर भी जबरदस्त ट्रैफिक जाम मिलने की बात कही जा रही है।
शाम करीब 4 बजे भैरो रोड पर अगली मीटिंग होगी जिसमें करीब 3 हजार लोग शामिल होंगे जिस वजह से पूरा रिंग रोड और मथुरा रोड भी पूरी तरह से जाम हो सकता है। और आखिरी मीटिंग संसद भवन मार्ग पर होगी। इस दौरान वाहनों को इंडिया गेट से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो रूट एडवाइजरी जारी ना होने के कारण राहुल गांधी की अचानक हो रही इस रैली की वजह से आज पूरी दिल्ली में जाम लगने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में अपनी किसान यात्रा से लौटते वक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली में कई जगहों पर किसानों से मुलाकात करेंगे। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस कार्यक्रम की वजह से दक्षिण दिल्ली, मध्य दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में आम लोगों को कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें बुधवार शाम को ही इस कार्यक्रम की जानकारी मिली जब कांग्रेस नेताओं और राहुल के सेक्रेटरी ने उनके डिपार्टमेंट को कार्यक्रम के बारे में बताया और जरुरी इंतजाम करने की बात कही।
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 से 2.30 के बीच राहुल गांधी दिल्ली पहुंचेगे। इस दौरान किसानों के साथ पहली बैठक गाजीपुर के पास हसनपुर चौक पर होगी जिस वजह से पूर्वी दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी। इसके आधे घंटे बाद अगली बैठक करकरी मोड़ चौक पर होगी। हालांकि बताया जा रहा है कि ये सभी बैठकें महज कुछ देर के लिए ही होगी। बावजूद इसके पुलिस को अंदेशा है कि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पूर्वी दिल्ली के सभी रूटों पर ट्रैफिक जाम रहेगा, चूंकि इन सभी बैठकों में करीब 1 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
दोपहर करीब 3 बजे लक्ष्मीनगर क्रॉसिंग पर राहुल गांधी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। पुलिस का कहना है कि इस दौरान एनएच-24, विकास मार्ग और यमुना पुस्ता रोड के जाम रहने की संभावना है। इसके बाद अगली बैठक के लिए करीब 3.30 बजे राहुल गांधी राजघाट जाएंगे। इस दौरान रिंग रोड पर भी जबरदस्त ट्रैफिक जाम मिलने की बात कही जा रही है।
शाम करीब 4 बजे भैरो रोड पर अगली मीटिंग होगी जिसमें करीब 3 हजार लोग शामिल होंगे जिस वजह से पूरा रिंग रोड और मथुरा रोड भी पूरी तरह से जाम हो सकता है। और आखिरी मीटिंग संसद भवन मार्ग पर होगी। इस दौरान वाहनों को इंडिया गेट से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो रूट एडवाइजरी जारी ना होने के कारण राहुल गांधी की अचानक हो रही इस रैली की वजह से आज पूरी दिल्ली में जाम लगने की संभावना है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: किसानों से मिलेंगे राहुल, शहर में लगेगा जाम