Thursday, October 6, 2016

अफसरों के ट्रांसफर से दिल्ली सरकार दुखी


रामेश्वर दयाल, दिल्ली

दिल्ली सरकार को आजकल कई मोर्चों पर जूझना पड़ रहा है। उसका कहना है कि एक तरफ तो अधिकारी उसका कहना नहीं मान रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अफसरों के ट्रांसफर से भी सरकार का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

राजनिवास ने बुधवार को एक बार फिर 6 से अधिक अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर आगे भी चलता रहेगा। वैसे दिल्ली सरकार उपराज्यपाल नजीब जंग से गुजारिश कर चुकी है वह अफसरों के ट्रांसफर न करे।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने अभी एक सप्ताह पहले ही 6 से अधिक आला अफसरों के ट्रांसफर किए थे। इसी कड़ी में बुधवार को दोबारा 6 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि राजनिवास की ओर से अफसरों के ट्रांसफर इसलिए किए जा रहे हैं, क्योंकि पहले उनको पोस्टिंग पर लगाते वक्त दिल्ली सरकार ने नियमों का पालन नहीं किया था।

राजनिवास के सूत्रों के अनुसार चूंकि उपराज्यपाल दिल्ली के प्रशासनिक मुखिया हैं, इसलिए उनकी संस्तुति लिए बगैर सरकार ने जो भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की है, वह ‘अवैध’ मानी जा रही है। वैसे दिल्ली सरकार में अफसरों का मिजाज लगातार बदल रहा है। चीफ सेक्रेटरी केके शर्मा 15 दिन के अवकाश पर हैं और सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) एस एन सहाय इस पद को संभाल रहे हैं।

इस बीच राजनिवास ने कुछ और आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इनमें अलका दीवान, अमजद टांक, निहारिका राय, अनूप ठाकुर, संजय कुमार झा, केसी सुरेंद्र शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि राजनिवास में अफसरों के ट्रांसफर की एक और लिस्ट तैयार हो रही है, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अफसरों के इन ट्रांसफर से दिल्ली सरकार खासी परेशान है।

सरकार के सूत्रों के अनुसार पुराने अफसर तो हटा दिए गए हैं, लेकिन जो नए अफसर आ रहे हैं उन्हें सिस्टम को समझने में वक्त लग रहा है। इस वजह से सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उपराज्यपाल से गुजारिश की थी कि वह अफसरों का ट्रांसफर न करें। इसके बावजूद अफसरों का आना-जाना लगा हुआ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अफसरों के ट्रांसफर से दिल्ली सरकार दुखी