Monday, October 3, 2016

राहुल गांधी ने की बारामूला हमले की निंदा

नई दिल्ली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार रात सैन्य शिविर पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि सैनिकों के साहस और संकल्प के आगे आतंकवाद और नफरत कभी कामयाब नहीं हो सकता। राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'बारामूला में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे जवानों के साहस और संकल्प के आगे आतंकवाद और नफरत कभी सफल नहीं हो सकता।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना हमारे जवानों के साथ हैं। देश की रक्षा में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले शहीद को मेरा सलाम।' राहुल का बयान बारामूला के जांबाजपोरा में 46 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) पर आतंकवादी हमले के बाद आया है। गौरतलब है कि 46 RR और उससे सटे सीमा सुरक्षाबल (BSF) के शिविरों में रात लगभग 10.30 बजे हमला हुआ। आधीरात तक भारी गोलीबारी जारी रही। इसमें BSF के एक जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: राहुल गांधी ने की बारामूला हमले की निंदा