विश्व गौरव, नई दिल्ली
बीजेपी नेता तथा पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से देशभक्ति के गीतों को अपनी आवाज देने का अनुरोध किया है। तरुण विजय ने उड़ी हमले में जवानों की शहादत के बाद कविता के माध्यम से आम जनमानस से कुछ सवाल पूछे हैं। तरुण चाहते हैं कि उड़ी में हुए आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के 18 जवानों की शहादत के बाद लिखी गई उनकी कविता को अमिताभ बच्चन अपना स्वर दें।
तरुण विजय ने अमिताभ बच्चन को राष्ट्रभक्ति का स्वर बताते हुए ट्वीट किया, 'मेरा अनुरोध है कि वह वीर सैनिकों के लिए भी कुछ गीत गायें। उनके द्वारा गाया गया गीत हमारा राष्ट्र-देव गीत हो जायेगा।' एनबीटी से खास बातचीत में तरुण विजय ने कहा, 'एक कार्यक्रम में जब अमिताभ जी से मुलाकात हुई तो मैं उनकी शालीनता और राष्ट्रभक्ति देखकर हैरान हो गया। उन्होंने मुझे बताया कि वह शिव स्तुति, हनुमान चालीसा, सिद्धि विनायक की आरती सहित अन्य कई भक्ति गीतों को अपना स्वर दे चुके हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया कि वह देशभक्ति के गीतों को भी अपनी आवाज दें।'
आपको बता दें कि इसी साल हुए टी-20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले अमिताभ ने भारत का राष्ट्रगान भी गाया था। इसके अलावा वह प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन का प्रमोशनल सॉन्ग भी गा चुके हैं। अभी तक तरुण विजय के अनुरोध का अमिताभ ने कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन तरुण को उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन उनके गीत के साथ-साथ अन्य देशभक्ति के गीतों को अपना स्वर अवश्य देंगे।
बीजेपी नेता तथा पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से देशभक्ति के गीतों को अपनी आवाज देने का अनुरोध किया है। तरुण विजय ने उड़ी हमले में जवानों की शहादत के बाद कविता के माध्यम से आम जनमानस से कुछ सवाल पूछे हैं। तरुण चाहते हैं कि उड़ी में हुए आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के 18 जवानों की शहादत के बाद लिखी गई उनकी कविता को अमिताभ बच्चन अपना स्वर दें।
तरुण विजय ने अमिताभ बच्चन को राष्ट्रभक्ति का स्वर बताते हुए ट्वीट किया, 'मेरा अनुरोध है कि वह वीर सैनिकों के लिए भी कुछ गीत गायें। उनके द्वारा गाया गया गीत हमारा राष्ट्र-देव गीत हो जायेगा।' एनबीटी से खास बातचीत में तरुण विजय ने कहा, 'एक कार्यक्रम में जब अमिताभ जी से मुलाकात हुई तो मैं उनकी शालीनता और राष्ट्रभक्ति देखकर हैरान हो गया। उन्होंने मुझे बताया कि वह शिव स्तुति, हनुमान चालीसा, सिद्धि विनायक की आरती सहित अन्य कई भक्ति गीतों को अपना स्वर दे चुके हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया कि वह देशभक्ति के गीतों को भी अपनी आवाज दें।'
तरुण ने कहा कि देश के शिखर पुरुष को देश की सेना का मनोबल बढ़ाने के आगे लिए आना चाहिए। उन्होंने कहा, 'जिस देशभक्ति के गीत को उनका स्वर मिल जाएगा वह राष्ट्रवंदना हो जाएगी तथा वह आवाज सरहदों से सागर तक गूंजेगी।' उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि विदेशों की तरह ही भारतीय स्टार्स की देशभक्ति मात्र स्क्रीन तक सीमित न रहकर जमीन पर भी दिखाई दे, जिससे देश के सैनिकों तथा आम जनमानस का आत्मविश्वास बढ़े।मेरा अनुरोध है वे वीर सैनिकों के लिए भी कुछ गीत गायें।वह हमारा राष्ट्र -देव गीत हो जायेगा @SrBachchan http://pic.twitter.com/bClkl4rtBX
— Tarun Vijay (@Tarunvijay) October 5, 2016
आपको बता दें कि इसी साल हुए टी-20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले अमिताभ ने भारत का राष्ट्रगान भी गाया था। इसके अलावा वह प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन का प्रमोशनल सॉन्ग भी गा चुके हैं। अभी तक तरुण विजय के अनुरोध का अमिताभ ने कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन तरुण को उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन उनके गीत के साथ-साथ अन्य देशभक्ति के गीतों को अपना स्वर अवश्य देंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: BJP नेता की कविता गाएंगे अमिताभ!