Friday, October 28, 2016

डिलाइट सिनेमा: ADHM के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली
गुरुवार को राजधानी दिल्ली सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के कुछ स्थानों पर करण जौहर की नई फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' को प्रदर्शित कर रहे सिनेमाघरों के बाहर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली आसफ अली रोड स्थित डिलाइट सिनेप्लेक्स के बाहर गुरुवार सुबह से ही दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने किसी हंगामे की आंशका से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे। इस सिनेमा के सीईओ राज कुमर मेहरोत्रा के मुताबिक, 'हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पहले ही हमें करण जौहर की इस फिल्म को प्रदर्शित ना करने का अल्टीमेटम दिया था, जिसकी सूचना हमने सेंट्रल दिल्ली के आला अफसरों को पहले से दे दी थी जिसके चलते पुलिस ने हमारे यहां आज सुबह से ही व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए कर रखे थे।'

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ता हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सिनेमा परिसर के बाहर पहुंचे और इस फिल्म के निर्माता करण जौहर और फिल्म में काम कर रहे ऐक्टर फवाद खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए फिल्म के पोस्टरों को जलाने लगे।

सिनेमा परिसर के बाहर प्रदर्शनकारी कुछ देर नारेबाजी करने और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए वहां से चले गए। दूसरी और हिंदू सेना के प्रेजिडेंट ने फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी को एकबार फिर से चेतावनी दी है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों से जल्दी हटा लिया जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डिलाइट सिनेमा: ADHM के खिलाफ प्रदर्शन