Sunday, October 9, 2016

तस्करी कर लाए गए 5 कंटेनर चीनी पटाखे जब्त

नई दिल्ली
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने चीन से अवैध तरीके से मंगाए गए पटाखों की बड़ी खेप को जब्त किया है। तुगलकाबाद डिपो में चीनी पटाखों से भरे 6 कंटेनर पकड़े गए हैं। इन पटाखों को दिव्यांगों के लिए चिकित्सकीय उपकरण और साइकिल के कल-पुर्जे के नाम पर मंगाया गया था।

DRI के दिल्ली जोनल यूनिट के जॉइंट डायरेक्टर राजकुमार दिग्विजय ने बताया कि जब इन कंटेनरों की जांच की गई तब उनमें सामने की तरफ कुछ कॉर्टन्स में साइकिलों के कलपुर्जे और वीलचेयर मिले। सामने के कॉर्टन्स के पीछे पटाखे छिपाकर रखे गए थे ताकि कस्टम अधिकारियों की उस पर नजर न पड़ सके।

जब्त किए गए पटाखों की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये हैं। DRI ने इस सिलसिले में एक इंपोर्टर और एक कस्टम ब्रोकर को शनिवार को गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।

फॉरेन ट्रेड पॉलिसी के तहत पटाखों का आयात प्रतिबंधित है। दिवाली को देखते हुए DRI ने पटाखों की तस्करी रोकने के लिए निगरानी तेज कर दी है। इस साल अब तक उसने पटाखों के 8 कंटेनरों को जब्त किया है जिनका बाजार मूल्य 11 करोड़ रुपये है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: तस्करी कर लाए गए 5 कंटेनर चीनी पटाखे जब्त