परीक्षित निर्भय, नईदिल्ली
दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की नई हाउसिंग स्कीम को लेकर इंतजार लगभग खत्म होने को है। एक महीने के भीतर इस स्कीम को लांच होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आवेदकों को सस्ता और आसान तरीके से घर दिलाने के लिए डीडीए लगातार नई-नई योजनाओं पर काम कर रहा है।
दो दिन पहले हुई DDA की मीटिंग में तमाम बैंक अधिकारियों से ऑनलाइन पेमेंट को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान बैंक ने DDA को कई योजनाओं के बारे में भी बताया, जिससे की हाउसिंग स्कीम को बड़ा फायदा होगा।
सूत्रों की मानें तो बैठक में बैंकों ने अपने अपने स्तर पर इस स्कीम को लेकर ग्राहकों को एक निश्चित छूट देने का प्रस्ताव रखा है। इसमें कुछ प्राइवेट बैंक शामिल हैं। यह बैंक अपने कस्टमर को ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैश बैक या अन्य ऑफर उपलब्ध करा सकती हैं। चूंकि स्कीम दीवाली पर आने वाली है। इसलिए बैंक भी इसे बड़े स्तर पर भुनाने में लगी हैं।
पहचान छिपाने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में लगभग सभी बैंकों ने संतुष्टि जाहिर की है। साथ ही DDA की हाउसिंग स्कीम के प्रति दिलचस्पी भी जताई है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को ही होगा। उन्होंने कहा कि लंबी लाइन से बचने और आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए DDA लगातार काम कर रहा है। नेट बैकिंग से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, सभी को पेमेंट का विकल्प बनाया जाएगा।
बता दें कि 2014 में फ्लॉप हुई स्कीम से सबक लेते हुए DDA इसबार कोई भी बड़ी चूक नहीं करना चाहता। इस हाउसिंग स्कीम को लेकर छोटे से छोटे पाइंट को भी अधिकारी गंभीरता के साथ हल करना चाहते हैं।
दिल्ली डिवेलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की नई हाउसिंग स्कीम को लेकर इंतजार लगभग खत्म होने को है। एक महीने के भीतर इस स्कीम को लांच होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आवेदकों को सस्ता और आसान तरीके से घर दिलाने के लिए डीडीए लगातार नई-नई योजनाओं पर काम कर रहा है।
दो दिन पहले हुई DDA की मीटिंग में तमाम बैंक अधिकारियों से ऑनलाइन पेमेंट को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान बैंक ने DDA को कई योजनाओं के बारे में भी बताया, जिससे की हाउसिंग स्कीम को बड़ा फायदा होगा।
सूत्रों की मानें तो बैठक में बैंकों ने अपने अपने स्तर पर इस स्कीम को लेकर ग्राहकों को एक निश्चित छूट देने का प्रस्ताव रखा है। इसमें कुछ प्राइवेट बैंक शामिल हैं। यह बैंक अपने कस्टमर को ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैश बैक या अन्य ऑफर उपलब्ध करा सकती हैं। चूंकि स्कीम दीवाली पर आने वाली है। इसलिए बैंक भी इसे बड़े स्तर पर भुनाने में लगी हैं।
पहचान छिपाने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में लगभग सभी बैंकों ने संतुष्टि जाहिर की है। साथ ही DDA की हाउसिंग स्कीम के प्रति दिलचस्पी भी जताई है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को ही होगा। उन्होंने कहा कि लंबी लाइन से बचने और आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए DDA लगातार काम कर रहा है। नेट बैकिंग से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, सभी को पेमेंट का विकल्प बनाया जाएगा।
बता दें कि 2014 में फ्लॉप हुई स्कीम से सबक लेते हुए DDA इसबार कोई भी बड़ी चूक नहीं करना चाहता। इस हाउसिंग स्कीम को लेकर छोटे से छोटे पाइंट को भी अधिकारी गंभीरता के साथ हल करना चाहते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: DDA फ्लैट्स के लिए बैंक देंगे लुभावने ऑफर!