Wednesday, September 28, 2016

दिल्ली: दिनदहाड़े हो रही स्नैचिंग की वारदातें

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय और सिविल लाइंस एरिया में बाइक सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ वारदातों के चलते खौफ पसरा है। यह घटनाएं एक ऑटो सवार सहायक प्रफेसर और एक सीनियर सिटिजन के साथ हुई हैं।

डीयू मेट्रो स्टेशन के बाहर दौलतराम कॉलेज की सहायक प्रफेसर नीलम पुरी मलकानी बदमाशों का टारगेट बनीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह दोपहर करीब 1:30 बजे DU मेट्रो स्टेशन के बाहर से ऑटो लेकर कालकाजी जा रही थीं। ऑटो में बैठने के कुछ सेकंड बाद ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। ऑटो ड्राइवर चिल्लाया और ऑटो से ही उनका पीछा करने लगा। उन्होंने बदमाशों का तिमारपुर तक पीछा किया था लेकिन फिर वह भीड़ में गायब हो गए। इस बीच उन्हें पूरे रास्ते में पुलिस की कोई मदद नहीं मिली। उनकी शिकायत पर मौरिस नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। बैग में प्रफेसर का मोबाइल, डॉक्युमेंट व अन्य सामान था।

वहीं, दूसरी घटना दिल्ली के सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस इलाके की है। यहां एक सीनियर सिटिजन से शाम करीब 6 बजे बाइक सवार पर्स छीनकर ले गए। रिक्शे पर सवार रश्मि कुकरेजा (65) मेट्रो स्टेशन से रिक्शा लेकर घर जा रही थीं। तभी बाइक सवार बदमाश उनसे पर्स छीनकर भाग गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि पर्स में कुछ हजार रुपये, फोन व अन्य सामान था। कुकरेजा सिविल लाइंस में ही रहती हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली: दिनदहाड़े हो रही स्नैचिंग की वारदातें