Thursday, September 1, 2016

सेक्स सीडी: AK ने बीजेपी को भी लपेटा

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके मंत्री संदीप कुमार ने पूरे देश की उम्मीद आम आदमी पार्टी को धोखा दिया है, लेकिन उन्होंने तुरंत कार्रवाई करके अपनी राजनीति का तरीका बता दिया है। केजरीवाल ने एक विडियो मेसेज में बीजेपी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के विभिन्न मामलों में आरोपी नेताओं के नाम लिए और कहा कि किसी ने 'आप' की तरह कार्रवाई नहीं की है।

केजरीवाल ने इस मेसेज में कहा, 'कुछ लोगों के मन में विचार आ रहा होगा, आप भी ऐसी पार्टी हो गई तो दूसरी पार्टियों में और इसमें क्या फर्क बचा है? अंतर यह है कि ठोस सबूत आने पर हम तुरंत ऐक्शन लेते हैं, दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं होता है।'

पढ़ें: संदीप बोले, दलित होने की वजह से फंसाया गया

केजरीवाल ने इस मेसेज में बीजेपी नेताओं पर कहा, 'शिवराज सिंह चौहान (एमपी के सीएम) पर कितने आरोप लगे। व्यापम में मर्डर हुए, करप्शन हुआ, पर पूरी बीजेपी उनको बचाने में लगी है, निकालने में नहीं। वसुंधरा (राजस्थान की सीएम) पर माइनिंग और ललितगेट में आरोप लगे, पूरी बीजेपी उन्हें बचाने में लगी है, डॉ. रमन सिंह (छत्तीसगढ़ के सीएम) पर पीडीएस और हेलिकॉप्टर खरीद में गड़बड़ के आरोप लगे और पूरी पार्टी उनको बचाने में लगी है। आनंदीबेन पटेल (गुजरात की पिछली सीएम) पर बेटी को 50 लाख रुपये कीमत की 250 एकड़ जमीन एकड़ जमीन 60 हजार रुपये के भाव से देने के आरोप लगे और पूरी बीजेपी उन्हें बचाने में लगी रही।'

उन्होंने आगे कहा, 'पंजाब में कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर के परिवार वालों के स्विस बैंकों में अकाउंट निकले, उनको पार्टी ने चीफ बना दिया। पूरी कांग्रेस उनको बचाने में लगी है। सारे पंजाब के लोग जानते हैं कि (बिक्रम सिंह) मजीठिया (पंजाब सरकार में मंत्री) नशे का धंधा करता है, पूरा अकाली दल उनको बचाने में लगा है। इनकी सरकार बन जाए तो ये लोग एक-दूसरे को बचाते हैं।'

पढ़ें: केजरीवाल के मंत्री की 'सेक्स CD' की ABCD

केजरीवाल ने कहा, 'हम पार्टी बंद कर देंगे, मर जाएंगे, मिट जाएंगे, पर गलत काम नहीं करेंगे। लोग सोच सकते हैं कि अगर मैं अपने मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता हूं तो कोई और भ्रष्चाचार करेगा तो हम कितनी कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। मैं वचन देता हूं कि गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। मैं गलत काम करूं तो मनीष (सिसोदिया, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री) को बोलता हूं कि मेरे खिलाफ ऐक्शन लेना। मनीष गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ भी ऐक्शन लिया जाएगा।'

उन्होंने संदीप के मामले में कहा कि आज बेटे का पता नहीं होता कि वह बड़ा होकर क्या करेगा। हम टिकट देते समय तीन स्तरों पर जांच करते हैं, फिर भी कोई चीज छूट जाती है, किसी को गलत काम करने का मौका नहीं मिलता है या वह सत्ता में आने के बाद ऐसा काम करता है तो हम उसपर तुरंत ऐक्शन लेते हैं।

पढ़ें: सेक्स CD विवादः यह है अंदर की कहानी!

उन्होंने आगे कहा, 'हमने अबतक अपने चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। मुझे दुख है कि इस तरह के लोग हमारे बीच में थे, पर इस बात की खुशी भी है कि हमने इसपर कभी पर्दा डालने की कोशिश नहीं की। सख्त से सख्त कार्रवाई की। हमने अपने मंत्री को फेक डिग्री के मामले में तुरंत हटाया, छह लाख की रिश्वत मांगने पर तुरंत हटाया, इसकी ऑडियो क्लिप किसी के पास नहीं थी, हम चाहते तो छुपा जाते, पर आत्मा ने इसकी इजाजत नहीं दी। हमारे पंजाब के कन्वीनर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे, हमने तुरंत उन्हें पद से हटाया और अब इस मामले में हमें आठ बजे सीडी मिली, आधे घंटे में हमने उन्हें हटा दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सेक्स सीडी: AK ने बीजेपी को भी लपेटा