वेतन और भत्ते से जुड़े लंबित मुद्दों के खिलाफ पायलटों के एक धड़े के ड्यूटी पर नहीं आने से एयर इंडिया के विमानों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहा। वे कथित तौर पर साप्ताहिक छुट्टी नहीं मिलने का भी विरोध कर रहे हैं।
एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि कुछ पायलटों के नहीं आने से करीब दस से 12 विमानों का संचालन प्रभावित रहा। ये पायलट आईसीपीए के सदस्य हैं जिसने पहले प्रबंधन को चेतावनी दी थी कि अगर पूर्ववर्ती इंडियर एयरलाइंस और एयर इंडिया के पायलटों के बीच वेतन में विसंगति के मुद्दे को अगर सात सितम्बर तक नहीं सुलझाती है तो कार्रवाई होगी।
The post पायलटों के ड्यूटी पर नहीं आने से Air India की 12 एयरलाइंस के संचालन में रुकावट appeared first on Jansatta.
Read more: पायलटों के ड्यूटी पर नहीं आने से Air India की 12 एयरलाइंस के संचालन में रुकावट