अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
DUSU में पिछली बार जॉइंट सेक्रटरी रहे छत्रपाल यादव के दोस्त की कार से उनके बड़े भाई का लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी हो गया है। वारदात डीडीयू रोड स्थित ABVP कार्यालय के बाहर हुई है। पुलिस का कहना है कि छत्रपाल अपने बड़े भाई ललित यादव की रिवॉल्वर और लाइसेंस लेकर क्यों घूम रहे थे, यह भी जांच का विषय है। फिलहाल उनकी शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
छत्रपाल यादव बीते मार्च महीने में कार पर गोली चलने की वजह से भी खबरों में रहे थे। अब दोस्त की कार के डेश बोर्ड से रिवॉल्वर चोरी होने की वारदात सामने आई है। घटना 25 सितंबर को शाम करीब 5:30 बजे हुई।
छत्रपाल ने आईपी एस्टेट पुलिस को बताया है कि वह अपने दोस्त विकास चौधरी के साथ ABVP की मीटिंग में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपनी .32 बोर की रिवॉल्वर विकास की कार के डेश बोर्ड में रखी थी। शाम को रिवॉल्वर चोरी हो चुकी थी जबकि कार का पिछला दरवाजा खुला हुआ था।
DUSU में पिछली बार जॉइंट सेक्रटरी रहे छत्रपाल यादव के दोस्त की कार से उनके बड़े भाई का लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी हो गया है। वारदात डीडीयू रोड स्थित ABVP कार्यालय के बाहर हुई है। पुलिस का कहना है कि छत्रपाल अपने बड़े भाई ललित यादव की रिवॉल्वर और लाइसेंस लेकर क्यों घूम रहे थे, यह भी जांच का विषय है। फिलहाल उनकी शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
छत्रपाल यादव बीते मार्च महीने में कार पर गोली चलने की वजह से भी खबरों में रहे थे। अब दोस्त की कार के डेश बोर्ड से रिवॉल्वर चोरी होने की वारदात सामने आई है। घटना 25 सितंबर को शाम करीब 5:30 बजे हुई।
छत्रपाल ने आईपी एस्टेट पुलिस को बताया है कि वह अपने दोस्त विकास चौधरी के साथ ABVP की मीटिंग में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपनी .32 बोर की रिवॉल्वर विकास की कार के डेश बोर्ड में रखी थी। शाम को रिवॉल्वर चोरी हो चुकी थी जबकि कार का पिछला दरवाजा खुला हुआ था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ABVP के पूर्व जॉइंट सेक्रटरी का रिवॉल्वर चोरी