Sunday, September 4, 2016

AAP विधायक ने केजरीवाल को चिट्ठी लिख पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, लिखा पंजाब में महिलाओं का हो रहा शोषण

आम आदमी पार्टी के लिए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पंजाब में पार्टी के पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह के पैसे देकर टिकट बंटवारे के आरोप और फिर संदीप सिंह प्रकरण से पार्टी की चारों ओर किरकिरी हुई है। अब पार्टी के लिए एक नया विवाद शुरू होता दिख रहा है। दिल्ली के बिजवासन से विधायक कर्नल देवेंद्र सेहरावत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर अपनी ही पार्टी के सीनियर नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये हैं। इस चिट्ठी में उन्होंने पार्टी नेता आशुतोष की संदीप कुमार के समर्थन करने पर आलोचना की है और फिर पार्टी के दूसरे बड़े नेता दिलिप पांडे, संजय सिंह पर भी संगीन आरोप लगाए हैं।

उन्होंने लिखा है, ” स्थिति अब अपमानजनक और ना बचाव करने योग्य हो चुकी है। पार्टी के भीतर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। संदीप कुमार के समर्थन में आशुतोष द्वारा पेश की गई सफाई हमारे मुल्यों के खिलाफ हैं और किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। मुझे रिपोर्ट मिली है कि पंजाब में विधानसभा टिकट दिलवाने के बदले में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। मैं जमीनी हकीकत जानने के लिए चंडीगढ़ के लोगों से मिला हूं। दीलिप पांडे यही काम दिल्ली में कर रहे हैं। ये मंडली पार्टी को नुकसान पहुंचाएगी।” जब उनसे पूछा गया कि वो किस के लिए कह रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया आशुतोष, पंजाब में पार्टी प्रभारी संजय सिंह और दिलिप पांडे। उन्होंने केजरीवाल को चिट्ठी में लिखा कि उन्हें लोगों के यह बताना चाहिए कि हमें अभी भी विश्वास है कि हम राजनीति को बदल सकते हैं।

The post AAP विधायक ने केजरीवाल को चिट्ठी लिख पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, लिखा पंजाब में महिलाओं का हो रहा शोषण appeared first on Jansatta.


Read more: AAP विधायक ने केजरीवाल को चिट्ठी लिख पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, लिखा पंजाब में महिलाओं का हो रहा शोषण