Sunday, September 4, 2016

2 करोड़ की जूलरी चुराने वाला गैंग गिरफ्तार

प्रमुख संवाददाता, प्रीत विहार
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के प्रीत विहार पुलिस ने कार पंक्चर कर दो करोड़ की जूलरी से भरे ब्रीफकेस पर हाथ साफ करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल 13 साल के नाबालिग आरोपी सहित दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 1.40 करोड़ की डायमंड जूलरी भी बरामद कर ली है। दूसरे आरोपी की पहचान विनय उर्फ अजय के रूप में हुई। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।

डीसीपी (ईस्ट) ऋषिपाल ने बताया कि कमीशन पर डायमंड जूलरी सप्लाई करने वाले बिजनेसमैन अपने परिवार के साथ पटपड़गंज इलाके में रहते हैं। 31 अगस्त को वह 2 करोड़ की डायमंड जूलरी सप्लाई करने के लिए निकले थे। वह कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ से प्रीत विहार की तरफ लौट रहे थे। जब उनकी कार कड़कड़ी मोड़ की रेडलाइट पर रुकी तो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार का पहिया पंक्चर कर दिया।

ग्रीन सिग्नल होने के बाद जब बिजनेसमैन कार में बैठकर नाला रोड से होते हुए आगे बढ़े तो डिफेंस एनक्लेव की रेडलाइट पर उन्हें टायर पंक्चर के बारे में पता चला। वह कार साइड में लगाकर बाहर निकलकर पंक्चर लगाने वाले मकैनिक को देखने लगे। इस दौरान जूलरी वाला ब्रीफकेस कार के अंदर ही रखा हुआ था। मौका मिलते ही 13 साल के नाबालिग आरोपी ने कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा ब्रीफकेस उठा लिया। इसके बाद बदमाश मोटरसाइकल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

बिजनेसमैन ने आरोपियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को कॉल करके वारदात के बारे में बताया। दो करोड़ की जूलरी चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रीत विहार पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसीपी संजीव गुप्ता, प्रीत विहार थाने के एसएचओ रतन पाल, एसआई आरएस पंडित और किशनवीर सहित अन्य पुलिस वालों की टीम बनाई गई।

पुलिस टीम ने सबसे पहले घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर उनकी बारीकी से जांच की। फुटेज में वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने मदनगीर स्थित जेजे कॉलोनी में बदमाशों के घर पर दबिश दी। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर साकेत पीवीआर के पास से विजय और उसके नाबालिग साथी को धर दबोचा। उनके पास जूलरी से भरा ब्रीफकेस था। पूछताछ में पता चला कि बदमाश बरामद की गई जूलरी को बेचने के लिए जा रहे थे। करीब 60 लाख की जूलरी उनके तीसरे साथी के पास है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर साथी के बारे में पूछताछ कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2 करोड़ की जूलरी चुराने वाला गैंग गिरफ्तार