Tuesday, August 30, 2016

RPF ने बचाए रेल परिसरों से 1261 बच्चे

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस वर्ष जुलाई में देशभर के रेल परिसरों से 1200 से अधिक बच्चों को बचाया। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शुरू किये गये ‘आॅपरेशन मुस्कान-दो’’ के तहत एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच आरपीएफ ने स्टेशनों और ट्रेनों से कुल 1261 बच्चों को बचाया जिनमें 18 वैसे भी थे जिनकी तस्करी की गयी थी।

रेल मंत्रालय ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सहयोग से पिछले वर्ष पांच मार्च को एक स्थायी संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी, जिसमें रेलवे के संपर्क में आये बच्चों की बेहतर देखभाल और उनके संरक्षण का उल्लेख था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस एसओपी को 15 रेलवे स्टेशनों पर अमल में लाया जा रहा है। इसके अलावा 20 रेलवे स्टेशनों पर पहले से बाल सहायता केंद्र हैं।

The post RPF ने बचाए रेल परिसरों से 1261 बच्चे appeared first on Jansatta.


Read more: RPF ने बचाए रेल परिसरों से 1261 बच्चे