Saturday, August 27, 2016

NDMC स्कूलों में WiFi, टैब्लेट से होगी पढ़ाई

नई दिल्ली
एनडीएमसी अब अपने स्कूलों में क्वॉलिटी एजुकेशन के लिए वाई-फाई कनैक्टिविटी शुरू करने जा रही है। इसके तहत स्कूलों में इंटरनेट नेटवर्किंग से टैब्लेट, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर सर्वर और एलईडी स्क्रीन के जरिए पढ़ाया जाएगा। फ्री में वाई-फाई सुविधा देने की भी स्कीम बनाई गई है।

सूत्रों ने बताया कि बेहतर इंटरनेट नेटवर्किंग की सुविधा के लिए वाई-फाई सिस्टम शुरू किया जाएगा। एनडीएमसी के 51 स्कूलों में पढ़ रहे 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को डिजिटल मीडियम से पढ़ाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इस परियोजना में सभी स्टूडेंट्स को टैब्लेट भी देने की प्लानिंग की गई है। इससे पहले स्कूलों में वाई-फाई कनैक्टिविटी को लागू किया जाएगा। इसके बाद साइंस से जुड़े कन्टेंट को 3डी तकनीक से भी पढ़ाया जाएगा। किसी बड़ी सैटेलाइट के लॉन्च होने पर स्कूलों में लाइव दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वायरिंग सर्विस के बजाय वाई-फाई सुविधा देने का प्लान ज्यादा कारगर है। एनडीएमसी की तरफ से नई दिल्ली एरिया में स्मार्ट पोल्स से इंटरनेट सर्विस दी जाएगी। इन पोल्स से एक डिवाइस से वाई-फाई सर्विस स्कूलों में पहुंचाई जाएगी। पूरे प्रोजेक्ट को लागू होने में 6 महीने का समय लगेगा। एक अधिकारी ने कहा कि इसी प्रोजेक्ट के तहत एनडीएमसी ने 444 क्लासरूम में हाइटेक पहल करते हुए ई-लर्निंग प्रोसेस शुरू करेगी। पहले फेज में छठी से 12वीं क्लास को ई-लर्निंग से पढ़ाया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट के तहत पहले फेज में 30 स्कूलों में 444 स्मार्ट क्लासरूम 10 करोड़ 92 लाख रुपये के खर्च के साथ तैयार किए जाएंगे। प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसमें एक कंपनी को ई-लर्निंग के लिए एलईडी टीवी और कंटेट अपलोड करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रोजेक्ट लागू करने के लिए क्लासरूम में नेटवर्किंग सिस्टम को स्थापित किया जाएगा। इसमें टीचर्स को ट्रेनिंग देने के साथ क्लासरूम में कंप्यूटर के साथ सर्वर भी डाले जाएंगे। साथ ही हर तरह की दिक्कतों से बचने के लिए आईटी असिस्टेंट भी मौजूद रहेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NDMC स्कूलों में WiFi, टैब्लेट से होगी पढ़ाई