Thursday, August 4, 2016

पीपली लाइव के 'निर्देशक' को 7 साल की कैद

नई दिल्ली
पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही, फारूकी पर कोर्ट ने 50 हजार रुपये का फाइन भी लगाया है। अगर फारूकी यह फाइन नहीं चुका पाते हैं, तो उनकी सजा में 3 महीने का कारावास और जोड़ दिया जाएगा। फारूकी को एक अमेरिकी महिला के रेप का दोषी पाया गया था।

महमूद फारूकी को 30 जुलाई को साकेत (दिल्ली) कोर्ट ने अमेरिकी महिला के साथ रेप का दोषी करार दिया था। 35 वर्षीय अमेरिकी महिला ने जून 2015 में मशहूर दास्तानगो फारूकी के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अमेरिकी महिला का आरोप था कि फारूकी ने उनके साथ दिल्ली के सुखदेव विहार में रेप किया था। पिछले मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से महमूद फारूकी के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र कैद की मांग की थी। दिल्ली पुलिस का कहना था कि फारूकी की वजह से देश का अपमान हुआ। पुलिस का यह भी कहना था कि चूंकि फारूकी समाज में एक अच्छा स्थान रखते हैं, तो उनके ऊपर अपने व्यवहार को अच्छा रखने की अधिक जिम्मेदारी बनती है।

पीपली लाइव फिल्म का निर्देशन करने वाली अनुषा रिजवी महमूद फारूकी की पत्नी हैं। महमूद पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक और कहानीकार थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पीपली लाइव के 'निर्देशक' को 7 साल की कैद