Saturday, August 27, 2016

युवती से ठगी, 2 नाइजीरियाई अरेस्ट

अवनीश चौधरी, नई दिल्ली
पूर्वी दिल्ली के मंडावली में रहकर तेलंगाना की युवती से 2.25 लाख ठगी की घटना की बात सामने आई है। खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तेलंगाना की एक युवती से 2.25 लाख रुपये की ठगी के आरोप में दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

इन दोनों ने युवती को कतर एयरवेज में नौकरी दिलाने का झांसा दिया, उसके बाद वीजा चार्ज, प्रोसेसिंग-फी, मेडिकल-फी और ट्रांसफर कोड आदि के बहाने रकम ऐंठते रहे। जब युवती को ठगे जाने का अहसास हुआ तो पुलिस को शिकायत की। इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया।

52 सिम कार्ड रिकवर
जॉइंट सीपी रवींद्र यादव के अनुसार, तेलंगाना पुलिस की सूचना पर विस्तृत पड़ताल करके डीसीपी भीष्म सिंह के निगरानी में एक पुलिस टीम ने मंडावली के गुरुद्वारा रोड पर बी-31 में छापा मारा, जहां आरोपियों को अरेस्ट किया। गिरफ्तार आोरपियों का कहना है कि उनका पासपोर्ट खो चुका है।

आरोपियों से 52 सिम कार्ड्स, 2 डेटा कार्ड्स, 3 लैपटॉप और 5 मोबाइल सेट बरामद हुए हैं, जिनके जरिए ठगी का माया जाल फैलाया था। आरोपियों की पहचान माइकल जेम्स (30) और यू. वैलेंटाइन चिगोजीए (32) के तौर पर हुई है। आरोप है कि दोनों ने तेलंगाना निवासी एम.जी लक्ष्मी से ई-मेल व सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया। उनकी कतर एयरवेज में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.25 लाख रुपये ठग लिए।

इस मामले में 8 अगस्त को धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में तेलांगाना के साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज हुआ था। जॉइंट सीपी के अनुसार, आरोपी जान-बूझकर ऐसे इलाकों में रहते हैं, जहां बाहरी व्यक्ति आसानी से पहुंच न पाए। ये एक गैंग के तौर पर काम करते हैं। पूरी आशंका है कि इस तरह से कई लोगों से ठगी कर चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: युवती से ठगी, 2 नाइजीरियाई अरेस्ट