Tuesday, July 5, 2016

SRCC में तमिलनाडु के स्टूडेंट्स पर सवाल

नई दिल्ली

डीयू के एसआरसीसी में तमिलनाडु के एक ही स्कूल के 50 स्टूडेंट्स के एडमिशन को लेकर कॉलेज में अब तक सवाल उठ रहे हैं। कॉलेज के स्टाफ का कहना है कि पैरंट्स और स्टूडेंट्स भी उनके एडमिशन के बारे में पूछ रहे हैं। एसआरसीसी की पहली लिस्ट में 110 स्टूडेंट्स तमिलनाडु से हैं, जिनमें से 50 एक ही स्कूल से हैं। इस चौंकाने वाले फैक्ट ने सबको हैरान किया है।

एजुकेशन सिस्टम में नकल, धांधली जैसी कई खबरों के बीच एसआरसीसी के इन एडमिशन को लेकर शक उठ रहा है। हालांकि, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ़ आर. पी. रुस्तगी का कहना है कि सभी एडमिशन मेरिट से हुए हैं।

एडमिशन पहली कटऑफ पर हुए थे, मगर कॉलेज में अभी तक इन एडमिशन को लेकर कई पूछताछ की जा रही है। इरोड, भारतीय विद्या भवन के ये 50 स्टूडेंट्स तमिलनाडु से हैं। पिछले साल भी इस स्कूल से 38 स्टूडेंट्स पहुंचे थे। स्टूडेंट्स के मुताबिक, स्कूल में उन्हें एसआरसीसी के लिए भी तैयार किया जाता है, क्योंकि यह टॉप कॉलेजों में से एक है। हालांकि, एसआरसीसी के स्टाफ का कहना है कि नॉर्मल बातचीत में उन्हें ये स्टूडेंट्स इतने शार्प नहीं नजर आए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: SRCC में तमिलनाडु के स्टूडेंट्स पर सवाल