Friday, July 29, 2016

Gurgaon Traffic: जाम के लिए खट्टर ने केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या बताई वजह

दिल्ली से सटे गुड़गांव में लगे 25 किलोमीटर लंबे जाम के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, गुरुवार(28 जुलाई) को गुड़गांव जो गुरुग्राम होने को तैयार है उसमें कई इलाकों पर जलभराव हो गया। इसके बाद दिल्ली-गुड़गांव हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। लोग रातभर वहीं खड़े रहने को मजबूर हो गए थे। सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें शेयर हो रही थीं जिसमें खराब हालात दिखाए गए थे। लोगों से मिली जानकारी और फोटोज देखकर पता लगा कि वहां पर कई फीट तक पानी भर गया था। इस मामले में हरियाणा पुलिस की सब ने तारीफ की। वे लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हर जगह मौजूद थे। लेकिन जब सोशल मीडिया पर लोगों ने सीएम खट्टर से जाम पर सवाल पूछा तो उन्होंने केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया।

क्या था मामला: ट्विटर पर Sandeep Gupta नाम के शख्स ने खट्टर को ट्वीट करके पूछा कि वह द्वारका एक्सप्रेस वे को वह जल्दी क्यों नहीं तैयार करने देते जिससे जाम में कमी आए। इसपर खट्टर ने केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि इस सवाल का जवाब उनसे पूछा जाना चाहिए। खट्टर के मुताबिक, केजरीवाल उस हाईवे को बनाने में सहयोग नहीं कर रहे। इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया था। सिसोदिया ने मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होता। विकास के लिए योजनाएं बनाना और उनपर अमल करना ज़रूरी होता है। जुमलों से जाम नहीं खुलेगा।’

Read Also: जाम के लिए मोदी पर निशाना साध फंसे सिसोदिया, सोशल मीडिया ने दिया तीखा जवाब

देखिए सीएम खट्टर ने क्या ट्वीट किया-

manohar lal

The post Gurgaon Traffic: जाम के लिए खट्टर ने केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या बताई वजह appeared first on Jansatta.


Read more: Gurgaon Traffic: जाम के लिए खट्टर ने केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या बताई वजह