Friday, July 1, 2016

डॉ. नारंग की पत्नी को सरकार ने नौकरी दी

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने डॉ. पंकज नारंग की पत्नी उपमा नारंग को नौकरी देने का फैसला किया है। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे गए डेंटिस्ट पंकज नारंग की पत्नी उपमा नारंग को सर्जन की जॉब ऑफर की गई है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उपमा नारंग को मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल सायेंस में असिस्टेंट सिविल सर्जन के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि 23 मार्च को डॉ. नारंग को उनके विकासपुरी स्थित घर से खींचकर मार डाला गया था।

23 मार्च को 12 लोगों के एक समूह ने बैट, लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से पंकज नारंग को इतने बुरे तरीके से पीटा कि उनकी मौत हो गई। वारदात के समय डॉ. पंकज अपने बेटे और भतीजे के साथ घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे।

खेलने के दौरान गेंद सड़क पर चली गई और उनका बेटा उसके पीछे भागा। इसी दौरान पंकज भी उनके पीछे गए और बाइक सवार दो युवकों से रैश ड्राइविंग के लिए उनकी बहस हो गई। डॉ. नारंग ने कथित तौर पर एक युवक को थप्पड़ मार दिया। बाद में वे दोनों रात में और लोगों के साथ उनके घर पहुंचे। भीड़ ने डॉ. नारंग को घर से निकालकर मार डाला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डॉ. नारंग की पत्नी को सरकार ने नौकरी दी