नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज होने के बाद माफी मांगी है। पंजाब में विधानसभा चुनावों को देखते हुए और पार्टी की छवि साफ रखने के लिए उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।
खेतान ने कहा कि अगर शिरोमणि अकाली दल की सरकार उनकी माफी से संतुष्ट नहीं हैं तो जो चाहें सजा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। उनका उद्देश्य किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा, 'अगर अकाली सरकार मेरी माफी से संतुष्ट नहीं है तो वह मुझे जिस सूली पर चाहे लटका सकती है।'
गौरतलब है कि पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान आशीष खेतान ने घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी। इसके बाद उन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज कराई गई थी। उनके खिलाफ धारा 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है।
आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज होने के बाद माफी मांगी है। पंजाब में विधानसभा चुनावों को देखते हुए और पार्टी की छवि साफ रखने के लिए उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।
खेतान ने कहा कि अगर शिरोमणि अकाली दल की सरकार उनकी माफी से संतुष्ट नहीं हैं तो जो चाहें सजा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। उनका उद्देश्य किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा, 'अगर अकाली सरकार मेरी माफी से संतुष्ट नहीं है तो वह मुझे जिस सूली पर चाहे लटका सकती है।'
आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि खेतान ने सार्वजनिक तौर पर अपनी भूल की माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक ग्रंथ गलती को सुधारने और माफ करने की शिक्षा देते हैं। सिंह के अनुसार खेतान ने अनजाने में कुछ ऐसे बातें बोली थीं जिनसे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।I had apologised yesterday, & I again apologise. My intention was not to hurt anybody's religious sentiments: Khetan http://pic.twitter.com/jtLjpLhNPx
— ANI (@ANI_news) July 6, 2016
गौरतलब है कि पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान आशीष खेतान ने घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी। इसके बाद उन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज कराई गई थी। उनके खिलाफ धारा 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: सिखों के 'अपमान' पर खेतान ने मांगी माफी