Thursday, July 7, 2016

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना होगी शीर्ष प्राथमिकता: जावड़ेकर

मानव संसाधन विकास मंत्री का गुरुवार (7 जुलाई) को पदभार ग्रहण करने वाले प्रकाश जावड़ेकर के लिए देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना शीर्ष प्राथमिकता होगी। पर्यावरण मंत्री रहे 65 वर्षीय जावड़ेकर को मंगलवार (5 जुलाई) को मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में प्रोन्नत कर कैबिनेट स्तर का मंत्री बनाया गया है और उन्होंने स्मृति ईरानी का स्थान लिया है जिन्हें कपड़ा मंत्रालय में भेजा गया है।

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बतौर मानव संसाधन विकास मंत्री शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के काम में सभी राज्यों को सहयोग का आश्वासन दिया। वैसे उन्होंने नीतिगत मुद्दों पर कुछ नहीं कहा। उनका कहना था कि मंत्रालय के अधिकारियों से ब्रीफिंग लेने के बाद ही वह कोई टिप्पणी करेंगे।

इस मौके पर ईरानी नहीं पहुंची। जब जावड़ेकर से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किन्हीं खास पारिवारिक मुद्दों की वजह से वह नहीं आ पाई। बुधवार (6 जुलाई) को जावड़ेकर ने कहा था, ‘मैं छात्र आंदोलन की उपज हूं, अतएव हम हमेशा सभी से बातचीत करेंगे। चूंकि यदि बाचतीत होगी तो आंदोलन की जरूरत ही नहीं रहेगी।’

The post शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना होगी शीर्ष प्राथमिकता: जावड़ेकर appeared first on Jansatta.


Read more: शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना होगी शीर्ष प्राथमिकता: जावड़ेकर