नई दिल्ली
अपना बैग लूटकर भाग रहे बाइक सवार का पीछा करने के दौरान 28 साल की शिक्षिका प्रियांशी की मौत हो गई। वारदात समयपुर बादली की है। स्कूटी सवार प्रियांशी ने अकेले ही हिम्मत करते हुए करीब 1 किलोमीटर तक उस स्नैचर का पीछा किया, जिसने उनका बैग छीना था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरा तो गली के घुमावदार मोड़ से मुड़कर भाग गया, लेकिन उसका पीछा कर रही प्रियांशी की स्कूटी खंभे से जा टकराई।
खंभे पर सिर लगने के कारण प्रियांशी काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। आसपास के लोग प्रियांशी को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। पुलिस अधिकारियों ने इसे सामान्य दुर्घटना बताया। फिर जब प्रियांशी के परिवार ने अंतिम संस्कार करने के बाद खुद घटनास्थल पर जांच की, तो सीसीटीवी फुटेज और लुटेरे द्वारा झाड़ियों में फेंका गया प्रियांशी का पर्स बरामद हुआ। इसके बाद ही स्थानीय पुलिस इस हादसे के पीछे स्नैचिंग की वारदात को मानने के लिए तैयार हुई है।
पुलिस और परिवार के मुताबिक प्रियांशी अपने परिवार के साथ नरेला स्थित बाकनेर गांव में रहती थीं। उनकी 4 साल की बेटी है। पति मयंक एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। प्रियांशी सिरसपुर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में शिक्षिका थीं। उनको 27 जुलाई को अपनी नौकरी स्थायी होने का पत्र मिलने वाला था। मंगलवार सुबह प्रियांशी स्कूटी से स्कूल आ रही थीं। खेड़ा सिरसपुर की सड़क पर पहुंचीं, तो एक लड़का बाइक से आया और उनका बैग छीनकर भागा।
पुलिस ने इसे हादसे के तौर पर दर्ज किया। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच नहीं की। पोस्टमॉर्टम होने के बाद प्रियांशी का अंतिम संस्कार करके परिवार वाले घटना वाली जगह पर पहुंचे। थोड़ी दूर लगे सीसीटीवी को देखने पर पाया गया कि फुटेज में एक लड़का प्रियांशी का बैग लेकर जाता हुआ दिख रहा है। घरवालों ने आसपास देखा तो करीब 50 कदम दूर प्रियांशी का बैग पड़ा मिला। घटना के 30 घंटे गुजर जाने के बाद परिवार ने ही अपने स्तर पर यह सारी जांच की।
इसके बाद परिवार ने दोबारा पुलिस को बुलाया। आरोप है कि करीब ढाई घंटे इंतजार के बाद पुलिस उनके पास पहुंची। मौके पर क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। वहां पड़ा प्रियांशी का बैग बरामद किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे शख्स की तलाश करने का दावा कर रही है।
अपना बैग लूटकर भाग रहे बाइक सवार का पीछा करने के दौरान 28 साल की शिक्षिका प्रियांशी की मौत हो गई। वारदात समयपुर बादली की है। स्कूटी सवार प्रियांशी ने अकेले ही हिम्मत करते हुए करीब 1 किलोमीटर तक उस स्नैचर का पीछा किया, जिसने उनका बैग छीना था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरा तो गली के घुमावदार मोड़ से मुड़कर भाग गया, लेकिन उसका पीछा कर रही प्रियांशी की स्कूटी खंभे से जा टकराई।
खंभे पर सिर लगने के कारण प्रियांशी काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। आसपास के लोग प्रियांशी को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। पुलिस अधिकारियों ने इसे सामान्य दुर्घटना बताया। फिर जब प्रियांशी के परिवार ने अंतिम संस्कार करने के बाद खुद घटनास्थल पर जांच की, तो सीसीटीवी फुटेज और लुटेरे द्वारा झाड़ियों में फेंका गया प्रियांशी का पर्स बरामद हुआ। इसके बाद ही स्थानीय पुलिस इस हादसे के पीछे स्नैचिंग की वारदात को मानने के लिए तैयार हुई है।
पुलिस और परिवार के मुताबिक प्रियांशी अपने परिवार के साथ नरेला स्थित बाकनेर गांव में रहती थीं। उनकी 4 साल की बेटी है। पति मयंक एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। प्रियांशी सिरसपुर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में शिक्षिका थीं। उनको 27 जुलाई को अपनी नौकरी स्थायी होने का पत्र मिलने वाला था। मंगलवार सुबह प्रियांशी स्कूटी से स्कूल आ रही थीं। खेड़ा सिरसपुर की सड़क पर पहुंचीं, तो एक लड़का बाइक से आया और उनका बैग छीनकर भागा।
पुलिस ने इसे हादसे के तौर पर दर्ज किया। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच नहीं की। पोस्टमॉर्टम होने के बाद प्रियांशी का अंतिम संस्कार करके परिवार वाले घटना वाली जगह पर पहुंचे। थोड़ी दूर लगे सीसीटीवी को देखने पर पाया गया कि फुटेज में एक लड़का प्रियांशी का बैग लेकर जाता हुआ दिख रहा है। घरवालों ने आसपास देखा तो करीब 50 कदम दूर प्रियांशी का बैग पड़ा मिला। घटना के 30 घंटे गुजर जाने के बाद परिवार ने ही अपने स्तर पर यह सारी जांच की।
इसके बाद परिवार ने दोबारा पुलिस को बुलाया। आरोप है कि करीब ढाई घंटे इंतजार के बाद पुलिस उनके पास पहुंची। मौके पर क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। वहां पड़ा प्रियांशी का बैग बरामद किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे शख्स की तलाश करने का दावा कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: स्नैचर का पीछा करते हुए महिला की मौत