Monday, July 4, 2016

केजरीवाल के प्रधान सचिव गिरफ्तार

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार समेत 5 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उनपर सरकारी ठेकों में घूस लेने और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। एजेंसी के प्रवक्ता आरके गौड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन लोगों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बनता देख घबरा गई है और घटिया हरकत पर उतर आई है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 अन्य ऑफिसर शामिल हैं। कुछ दिन पहले ही CBI ने उनके ऑफिस पर छापे मारे थे। राजेंद्र पर पिछले 5 सालों के दौरान कई निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों के बाद यह छापेमारी हुई थी।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र कुमार 50 करोड़ रुपये के उस घोटाले के मास्टरमाइंड के तौर पर उभरे, जो साल 2006 में शुरु हुआ।

वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली डायलॉग कमिशन के पूर्व सचिव आशीष जोशी ने एसीबी चीफ एमके मीणा को पत्र लिखकर राजेंद्र कुमार को भ्रष्ट करार दिया था और जांच की मांग की थी।

राजेंद्र कुमार केजरीवाल के विश्वासपात्र अफसरों में से एक हैं। दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई करने वाले राजेंद्र कुमार 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। राजेंद्र की तैनाती फरवरी में सीएम केजरीवाल के प्रमुख सचिव के तौर पर की गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल के प्रधान सचिव गिरफ्तार