Tuesday, July 5, 2016

बेटे के सामने वाइफ का मर्डर, आरोपी फरार

नई दिल्ली
साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके में एक व्यक्ति ने घर में सो रहे पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और बेटे को घर में छोड़कर फरार हो गया। अडिशनल डीसीपी नुपूर प्रसाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका की पहचान सीमा (32) के रूप में हुई है।

यह वारदात फतेहपुर बेरी थाना इलाके के न्यू मनग्लापुरी कालोनी में हुई। आज सुबह जब सीमा की मां नाती को जगाने घर में आई तो देखा दरवाजा खुला हुआ है। अंदर गई तो नाती सुमित तो जग गया, लेकिन सीमा नही उठी, शक हुआ तो आसपास के लोगों को बुलाया।

उसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि सीमा और उसके पति में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बेटे के सामने वाइफ का मर्डर, आरोपी फरार