Tuesday, July 5, 2016

मोदी ने मंत्रियों से कहा, आपके पास जश्न मनाने को केवल कुछ ही घंटे हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किये गए मंत्रियों से कहा कि आपके पास जश्न मनाने के लिए कुछ ही घंटे हैं और फिर आपको काम पर लगना होगा। मोदी ने यह संदेश अपने मंत्रिमंडल में शामिल किये गये नये मंत्रियों को दिया। मोदी ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपने मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में भाजपा नेताओं एस एस अहलूवालिया, एम जे अकबर और विजय गोयल समेत 19 नये चेहरों को शामिल किया है, वहीं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के कुछ ही देर बाद मोदी ने नये मंत्रियों से बातचीत करते हुए उनसे कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ काम करने को कहा। मोदी ने कहा कि मंत्रियों को देश के विकास के लिए समर्पित होना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शुरू की गई परियोजनाएं जमीनी स्तर पर दिखनी चाहिए और कतार में अंतिम व्यक्ति को उसका लाभ मिलना चाहिए।

30 मिनट की चर्चा के दौरान उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे कुछ घंटों के लिए मंत्रिपरिषद में स्वयं को शामिल किये जाने का जश्न मना सकेत हैं लेकिन उसके बाद काम शुरू कर दें।
मोदी हर माह अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करते हैं जिसमें मंत्रियों के काम का लेखा जोखा लिया जाता है।

The post मोदी ने मंत्रियों से कहा, आपके पास जश्न मनाने को केवल कुछ ही घंटे हैं appeared first on Jansatta.


Read more: मोदी ने मंत्रियों से कहा, आपके पास जश्न मनाने को केवल कुछ ही घंटे हैं