Tuesday, July 5, 2016

कार बेच कर खुद ही चुराने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली

फरीदाबाद के प्रतिष्ठित संस्थान से कम्प्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन कर चुके युवक ने गाड़ी की नकली आरसी बनवा कर और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसमें जीपीआरएस लगाकर मोबाइल ऐप से उसे बेच दिया। रात में जीपीआरएस से उसकी लोकेशन पता कर डुप्लीकेट चाबी से उसे खोल कर खुद ही चोरी कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, मुलजिम का नाम मिंटू कुमार (28) है। वह भिवानी का रहने वाला है। उसके पिता सेना से रिटायर्ड कैप्टन हैं। उसे गोयला डेयरी इलाके से इंस्पेक्टर राजकुमार और एसआई मनोज भाटिया की टीम ने गिरफ्तार किया। डीसीपी के मुताबिक, 2012 में कम्प्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन करने के बाद उसने कार एक्सेसरीज का बिजनेस किया, लेकिन घाटा हो गया। उसके बाद गुड़गांव में मॉल में स्पा चलाया, लेकिन उसमें भी घाटा हो गया।

इस नुकसान का पूरा करने के लिए मिंटू ने अलग तरह का प्लान बनाया। उसने अपने जानकार से महिंद्रा एक्सयूवी 5OO लेकर उस पर नकली नंबर प्लेट लगाई। उसकी फर्जी आरसी बनवाई और उसमें जीपीआरएस लगवाया। उसके बाद इस कार की डिटेल उसने मोबाइल ऐप पर डालकर उसे बेचने के बारे में लिखा। द्वारका के पोचनपुर में रहने वाले एक कारोबारी उसके ट्रैप में फंस गए। वह मिंटू से साढ़े छह लाख रुपये में कार खरीद कर ले गए। उन्होंने तीन लाख रुपये कैश दिए और साढ़े तीन लाख रुपये के चेक दिए। मिंटू ने उसी रात जीपीआरएस से कार की लोकेशन का पता लगाया और रात में ही डुप्लीकेट चाबी से कार खोलकर उसे पोचनपुर से चुरा लिया। द्वारका सेक्टर-23 थाने पुलिस केस दर्ज कराया गया। उसके बाद अब मिंटू को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि वह अब मोबाइल ऐप के सहारे किसी और को यही कार बेचकर उसी तरीके से उसकी चोरी करने वाला था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कार बेच कर खुद ही चुराने वाला गिरफ्तार