Sunday, July 3, 2016

देश में 17,72,889 व्यक्ति बेघर, सरकार ने शुरू की सबके के लिए आवास योजना

आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार देश में 17,72,889 व्यक्ति बेघर हैं जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 8,34,541 और शहरी क्षेत्र में 9,38,348 लोग शामिल हैं। सूचना के अधिकार के तहत आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय भवन निर्माण संगठन से यह जानकारी मिली है। मंत्रालय ने बताया कि देश में बेघर लोगों को आवास प्रदान करने की पहल करते हुए ‘सभी के लिए आवास योजना’ 25 जून 2015 को शुरू की गई थी।

इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2015..16 में सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत 610519 घरोें के निर्माण हेतु 903 परियोजनाओं में 8969.88 करोड़ रूपए की राशि को केंद्रीय सहायता के रूप में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और 1144.39 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2016..17 में उक्त योजना के लिए बजट प्रावधान 4400 करोड़ रूपये है।

इस वर्ष सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत 115181 घरों के निर्माण हेतु 54 परियोजनाओं में 1701.41 करोड़ रूपये की राशि कें्रदीय सहायता के रूप में मंजूर की जा चुकी है और मंत्रालय 629.91 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर चुकी है। दिल्ली स्थित आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद ने मंत्रालय से बेघर लोगों की संख्या और इनको आवास उपलब्ध कराने के लिये सरकार की पहल की जानकारी मांगी थी।

आरटीआई के तहत, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि प्राथमिक जनगणना सार 2011 के अनुसार, अखिल भारतीय स्तर पर भारत में 17,72,889 व्यक्ति बेघर थे जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 8,34,541 और शहरी क्षेत्र में 9,38,348 बेघर व्यक्ति थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश में 1,45,211 लोग, बिहार में 45,584 लोग, छत्तीसगढ़ में 24,214 लोग, गुजरात में 1,44,306 लोग, हरियाणा में 51,871 लोग, जम्मू कश्मीर में 19,047 लोग, झारखंड में 23,391 लोग, कर्नाटक में 76,735 लोग, केरल में 11,853 लोग बेघर थे।

मध्यप्रदेश में 1,46,435 लोग, महाराष्ट्र में 2,10,908 लोग, ओडिशा में 34,061 लोग, पंजाब में 46714 लोग, उत्तरप्रदेश में 3,29,125 लोग, पश्चित बंगाल में 1,34,040 लोग, दिल्ली में 47,076 लोग बेघर थे।


Read more: देश में 17,72,889 व्यक्ति बेघर, सरकार ने शुरू की सबके के लिए आवास योजना