Thursday, June 30, 2016

केजरीवाल ने दी इफ्तार पार्टी, नहीं आए जंग

अम्बिका पंडित, नई दिल्ली
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल की इफ्तार पार्टी में उनका राजनीतिक दबदबा साफ दिखा। इस इफ्तार पार्टी को आम आदमी पार्टी को एक प्रमुख पॉलिटिकल इवेंट के तौर पर देखा जा पहा है। दिलचस्प बात यह रही कि इसमें उपराज्यपाल नजीब जंग मौजूद नहीं थे। इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच मधुर रिश्तों का कोई खास स्कोप नहीं है।

इंदिरा गांधी स्टेडियम के खुले मैदान में तकरीबन 7,000 पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इसमें कई लोग ऐसे भी थे जो दिल्ली के बाहर से आए थे। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी इस इफ्तार पार्टी में शरीक नहीं हुईं। अचानक हुई बारिश भी आप समर्थकों का उत्साह कम नहीं कर पाई। वहीं, तकरीबन 50 लोग वेन्यू के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इफ्तार पार्टी को आयोजित करने के लिए उर्दू अकैडमी फंड का इस्तेमाल किया गया है।


इफ्तार पार्टी के दौरान उपराष्ट्रपति हामिद हंसारी और सीएम अरविंद केजरीवाल

पिछले साल की इफ्तार पार्टी में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, नजीब जंग और शीला दीक्षित तीनों आए थे। हामिद अंसार इस बार भी थोड़ी देर के लिए आए और केजरीवाल के साथ कैमरों के लिए पोज भी दिया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल परंपरागत स्कल कैप और स्कार्फ पहने नजर आए। मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने खुद नजीब जंग को न्योता दिया था। हालांकि एलजी के ऑफिस ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इवेंट में बिरयानी, मटन, चिकन, फल और आइसक्रीम दी गई। आप ने उर्दू अकैडमी फंड के इस्तेमाल को यह कहते हुए सही ठहराया कि अकैडमी के मैंडेट के मुताबिक ही आयोजित किया गया था। उर्दू अकैडमी के सदस्य मोहम्मद अतहरुद्दीन ने अकैडमी के फंड का इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि वह उर्दू को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों में पैसे खर्च करने के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को राजनीतिक इफ्तार आयोजित करना है तो उन्हें पार्टी का फंड इस्तेमाल करना चाहिए, वह पब्लिक के पैसे बर्बाद क्यों कर रहे हैं? बीजेपी ने भी पैसों की बर्बादी को लेकर केजरीवाल की आलोचना की।

Read this story in English: 7k turn up at CM iftar party, but no Jung

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल ने दी इफ्तार पार्टी, नहीं आए जंग